मुख्यपृष्ठनए समाचारविधानसभा की भी बदलेगी तस्वीर!... शरद पवार का शंखनाद

विधानसभा की भी बदलेगी तस्वीर!… शरद पवार का शंखनाद

सामना संवाददाता / मुंबई

महाराष्ट्र में एनसीपी (शरदचंद्र पवार) की पार्टी सहित महाविकास आघाड़ी को जोरदार समर्थन देने के लिए एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने राज्य की जनता को धन्यवाद दिया है। उन्होंने पार्टी की जीत के लिए कार्यकर्ताओं की मेहनत की भी सराहना की। राज्य में नतीजे परिवर्तन के अनुकूल हैं। लोगों ने जाति-धर्म से परे रोजगार-महंगाई के मुद्दे पर वोट किया है। लोगों ने लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की भूमिका का समर्थन किया है। शरद पवार ने यह भी साफ किया है कि देश की छवि बदलने में महाराष्ट्र की बड़ी भूमिका है।
उन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता को भी धन्यवाद दिया। उत्तर प्रदेश की जनता ने देश और संविधान की रक्षा के लिए अच्छा निर्णय दिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से भाजपा को अधिक सीटें मिलती थीं, लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश की जनता ने बीजेपी को नकार दिया है। उत्तर प्रदेश में जो सीटें बीजेपी जीती है, वह भी बहुत कम अंतर से जीती है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन ने राष्ट्रीय स्तर पर मिलकर जो काम किया है, उसका परिणाम है। शरद पवार ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र ने परिवर्तन के पक्ष में मतदान किया है। उन्होंने यह भी कहा चुनाव में हमारी पार्टी का स्ट्राइकिंग रेट अच्छा है। पवार ने कहा कि यह सफलता सिर्फ हमारी पार्टी की नहीं है, बल्कि यह महाविकास आघाड़ी के सभी दलों के एकजुट काम का नतीजा है। अब हम साथ मिलकर काम करते रहेंगे और महाराष्ट्र के विकास के लिए काम करते रहेंगे। शरद पवार ने यह भी साफ किया कि कल दिल्ली में होने वाली बैठक में अगली रणनीति तय की जाएगी। शरद पवार ने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव का पैâसला राज्य में विधानसभा की तस्वीर बदलने में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में हमारा प्रयास जारी है। उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि महाविकास आघाड़ी और इंडिया गठबंधन में कोई भी दल अलग निर्णय नहीं लेगा।

अन्य समाचार