अमिताभ श्रीवास्तव
आज टीम इंडिया अपना पहला मैच खेलनेवाली है और अभी तक समस्या यह है कि ओपनिंग कौन करेगा। रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के लिए यह चिंता का विषय है। हालांकि, विराट कोहली टीम से जुड़ चुके हैं और उनका नाम भी ओपनिंग के लिए सामने आ रहा है। बहरहाल, अपने अभियान का आगाज आज टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगी। बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र अभ्यास मैच में संजू सैमसन को रोहित शर्मा के साथ बतौर ओपनर उतारा गया था। उसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम मैनेजमेंट नई ओपनिंग जोड़ी को उतारेगा। उम्मीद की जा रही थी रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर विराट कोहली हो सकते हैं। इसी बीच राहुल द्रविड़ ने साफ किया है कि रोहित के साथ कौन ओपनिंग करेगा? राहुल द्रविड़ ने ओपनिंग जोड़ी को लेकर किए गए सवाल पर साफ-साफ कहा कि हमारे पास इस मामले में हर तरह से विकल्प मौजूद हैं। हम इसका पैâसला पिच की परिस्थिति को देखकर ही करेंगे। राहुल द्रविड़ ने कहा कि हम अभी इसके बारे में कुछ नहीं बता सकते हैं। हमारी रणनीति क्या होगी, ये अभी नहीं बताना चाहेंगे। लेकिन ये साफ है कि हमारे पास रोहित और जायसवाल हैं तो विराट कोहली भी बतौर विकल्प मौजूद हैं।
विराट अवॉर्ड
अमेरिका पहुंचते ही विराट कोहली अवॉर्ड से नवाजे गए हैं। दरअसल, विराट कोहली को आईसीसी ने मेन्स वनडे क्रिकेट ऑफ द ईयर चुना है। इसके अलावा विराट कोहली मेन्स वनडे टीम ऑफ द ईयर में भी शामिल होंगे। विराट अब १० व्यक्तिगत आईसीसी पुरस्कार जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। विराट ने भारत के लिए पहली बार यह पुरस्कार २०१२ में जीता था। वह २०१२ और २०१७ में भी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित हुए थे। २०१८ में विराट ने आईसीसी वनडे क्रिकेटर ईयर अवॉर्ड, आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड और आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता। २०१९ में उन्होंने आईसीसी स्पिरिट ऑफ द क्रिकेट अवॉर्ड जीता। २०२० में विराट को ५० ओवर के क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला और उन्होंने आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द डिकेड का खिताब जीता।
जोड़ी नंबर वन
युगांडा के खिलाफ ही सही मगर रिकॉर्ड तो रिकॉर्ड होता है। अफगानिस्तान के जादरान और गुरबाज ने आतिशी पारी खेलकर विश्वकप में इतिहास रच दिया। जादरान और गुरबाज के द्वारा पहले विकेट के लिए की गई १५४ रन की साझेदारी टी २० वर्ल्डकप के इतिहास में पहले विकेट के लिए की गई दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड है। इस मामले में पहले नंबर पर जोस बटलर और एलेक्स हेल्स का नाम है। दोनों ने मिलकर २०२२ केटी टी-२० वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की ओर से खेलते हुए भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए १७० रन जोड़े थे। वहीं इसके अलावा रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ने टी २० वर्ल्डकप में चौथी सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। अफगानिस्तान की ओर से किसी भी विकेट के लिए की गई टी-२० इंटरनेशनल में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है।
(लेखक वरिष्ठ खेल पत्रकार व टिप्पणीकार हैं।)