भोजपुरी सिंगर एक्टर मनोज तिवारी की सीट इस बार खतरे में थी। कांग्रेस ने इस बार कन्हैया कुमार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली की सीट से उतारकर रिंकिया के पापा के लिए मुसीबत खड़ी कर दी थी। असल में सांसद बनने के बाद भी उत्तर-पूर्वी दिल्ली का क्षेत्र बेहाल है। टूटी सड़कें और बहते गटर वहां की पहचान हैं। पीने के पानी की किल्लत सो अलग। कन्हैया एक उच्च शिक्षित शख्स हैं और उन्होंने क्षेत्र की जनता को इस बात का एहसास कराया था कि नाचने-गाने और हकीकत में काफी फर्क है। कन्हैया की सभाओं और रोड में उन्हें भारी जनसमर्थन भी मिला था। भाजपा को इस बात का एहसास हो गया था कि शायद यह सीट हाथ से गई। इसके बाद कन्हैया पर हमला हो गया था। हमला तो हताशा का ही लक्षण है इसलिए लोग यही कह रहे हैं कि रिंकिया के पापा ने आपा खो दिया था, इसके बाद ही वो थप्पड़ कांड हुआ था। बहरहाल, इसके बाद भी मामला पलट गया। अब वहां भी लोग ईवीएम पर ही सवाल उठा रहे हैं कि जरूर कुछ गड़बड़ हुआ है। असल में यहां भी वोटिंग के दौरान कई क्षेत्रों से गड़बड़ी की खबरें आई थीं। ऐसी भी खबरें हैं कि कुछ क्षेत्रों में बाहुबल का भी सहारा लिया गया, वहीं काफी लोगों का मानना है कि अगर कन्हैया यहां के सांसद बनते तो क्षेत्र की तकदीर बदल जाती पर अब फिर रिंकिया के पापा को झेलना पड़ेगा।