मुख्यपृष्ठनमस्ते सामनासिटीजन रिपोर्टर : मनपा की लापरवाही से बढ़ सकती है जनता...

सिटीजन रिपोर्टर : मनपा की लापरवाही से बढ़ सकती है जनता की मुश्किलें

गोवंडी

१५ लाख से ज्यादा की आबादी वाले मनपा एम/पूर्व वॉर्ड कार्यालय के अधिकारियों की लापरवाही या यूं कहें सुस्त रवैए के चलते क्षेत्र के नागरिकों को काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। ‘दोपहर का सामना’ के सिटीजन रिपोर्टर इस्माइल शेख ने क्षेत्र में आनेवाले ९० फीट रोड, बैगनवाड़ी से लेकर शिवाजी नगर तक मरम्मत के लिए अधर में लटकी हुई सड़कों और क्षेत्र की अस्वच्छता की जानकारी दी है।
इस्माइल शेख ने बताया कि आज नगरसेवक न होने की वजह से ही मनपा अधिकारियों की लापरवाही अपने चरम पर है, जिसका खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। शिवाजी नगर से लेकर नए डिपो को जोड़ने वाला ९० फीट रोड का काम एक तरफ जहां पिछले कई दिनों से शुरू ठेकेदार के सुस्त रवैए के कारण अधर में लटका है तो वहीं क्षेत्र में गंदगी का बढ़ता साम्राज्य भी लोगों की समस्या का कारण बना हुआ है। इस क्षेत्र को जीएम लिंक से जोड़ने वाला सरल रास्ता रोड नंबर १५ भी डंपिंग गार्डन बनने के बाद से बंद है, जिसकी वजह से इस क्षेत्र को शहर के दूसरे हिस्सों से जोड़ने के लिए मात्र दो रोड हैं, जिनमें एक बैगनवाड़ी व दूसरा शिवाजी नगर जंक्शन है। जहां ज्यादा गाड़ियों की आवाजाही से हमेशा यातायात जाम की समस्या मुंह बाये खड़ी रहती है।
अभी कुछ समय पहले सिवरेज लाइन के लिए इस रोड को खोदा गया था और रास्ते पर मिट्टी को भरनी कर गड्ढे को पाट दिया गया, लेकिन रोड क्र. १२ व १५ और आदर्श नगर के पास रास्ता बनाने के नाम पर सड़क को खोदकर छोड़ दिया गया है, जिसमें गंदा पानी जमा होने के कारण मच्छर पनप रहे हैं, जिसकी वजह से क्षेत्र में मलेरिया और डेंगू की बीमारी पैâलने का खतरा भी बना हुआ है। कुछ ही दिनों में मानसून शुरू हो जाएगा, लेकिन इससे पहले मनपा द्वारा रास्तों के काम व गटरों की सफाई पर ध्यान न देने से इलाके की सूरत दयनीय हो सकती है। अगर कोई आम आदमी या पत्रकार वॉर्ड अधिकारी के पास शिकायत लेकर जाता है तो वह मिलने से ही इंकार कर देती हैं।

अन्य समाचार