– प्रधानमंत्री इस्तीफा देकर,नई सरकार की जुगाड़ में जुटे
रमेश ठाकुर / नई दिल्ली
इंडिया ब्लॉक की ओर से नई सरकार बनाने की कोशिश हों, उससे पहले ही प्रधानमंत्री मोदी अपनी तीसरी सरकार का गठन कर लेना चाहते हैं। मोदी किसी भी सूरत में कुर्सी नहीं छोड़ना चाहते, इसके लिए उन्होंने सभी घोड़े दौड़ा दिए हैं। सहयोगियों को मनाना है कि उनके मनमाफिक मंत्रालय देने जैसी सभी मांगों पर सहमत होते दिख रहे हैं। इसके लिए उन्होंने बुधवार को पीएम पद से इस्तीफा दिया है। राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया। भाजपा नंबरों में पिछड़ी हुई है। इसलिए मोदी के सामने चुनौतियों की भरमार है। अगर वह तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हैं तो उन्हें गठबंधन की सरकार चलानी होगी और सामने खड़े मजबूत विपक्ष का भी सामना करना होगा।
मालूम हो कि इस बार भाजपा को बहुमत नहीं मिलने से मोदी की सारी अकड़ टूट गई है। अब वह अपने पूर्व के दोनों कार्यकालों की तरह खुलकर फैसले नहीं ले पाएंगे, क्योंकि बहुमत एनडीए को मिला है। वहीं, इंडिया गठबंधन ने भी 200 से ज्यादा सीटें हासिल करके सरकार बनाने की कोशिशों में है। दोनों तरफ से नई सरकार के गठन की कवायदें तेज हैं। इसके लिए दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है। इस सिलसिले में तमाम दल और कई पार्टियों के नेता एक्शन में हैं। दिल्ली में एनडीए की बैठक हुई जिसमें नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू सहित कई बड़े नेता शामिल हुए। बैठक में नई सरकार को लेकर रणनीति बनाई गई। साथ ही नए मंत्रिमंडल के गठन पर भी चर्चाएं हुईं, वहीं शाम होते-होते इंडिया गठबंधन की भी बैठक दिल्ली में हुई, उसमें भी आगे की रणनीति पर चर्चाएं हुई। बैठक की अगुआई कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने की। इंडिया गठबंधन भी हर जोड़-तोड़ में लगा है, ताकि वो अपनी सरकार बनाने की हर संभावना पर विचार कर सके।