मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा को कोई हरा नहीं सकता,यह गलतफहमी दूर हो गई!... उद्धव ठाकरे...

भाजपा को कोई हरा नहीं सकता,यह गलतफहमी दूर हो गई!… उद्धव ठाकरे का प्रहार

सामना संवाददाता / मुंबई

सभी को धन्यवाद, लड़ाई अब शुरू हो गई है। यह हमारी पहली लड़ाई थी। हम उसमें सफल हुए हैं। ये कामयाबी आपकी है, मैं तो बस एक निमित्त मात्र हूं। मैं आपकी अपार मेहनत और जनता के मिले आशीर्वाद के लिए आभारी हूं। आपका प्रेम और आशीर्वाद इसी तरह बना रहे। मैं इस आशीर्वाद और प्रेम को कभी दगा नहीं दूंगा। आपने यह गलतफहमी तोड़ दी कि उन्हें कोई हरा नहीं सकता। इसलिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। कार्यकर्ताओं के साथ कल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने इन शब्दों में संवाद साधा।
इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं नासिक आऊंगा और राज्य भर में घूमकर सभी को धन्यवाद दूंगा। लोकसभा चुनाव के आए नतीजों के बाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के विजयी प्रत्याशियों ने कल ‘मातोश्री’ पहुंचकर पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे से भेंट की। इसी क्रम में नासिक के नवनिर्वाचित सांसद राजाभाऊ वाजे भी कल ‘मातोश्री’ पर पहुंचे। इस दौरान उद्धव ठाकरे उनसे मिले और साथ में पहुंचे कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं द्वारा पक्ष के लिए की गई कठोर मेहनत की सराहना करते हुए उनका दिल से धन्यवाद किया।

अन्य समाचार