मुख्यपृष्ठनए समाचारमोदी के खिलाफ दिखा जनता का रुझान... ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक के...

मोदी के खिलाफ दिखा जनता का रुझान… ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक के बाद बोले खड़गे

सामना संवाददाता / मुंबई

‘इंडिया’ गठबंधन मोदी के तानाशाही शासन के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा। इस लड़ाई में सही समय पर सही कदम उठाए जाएंगे और जनमत ने मोदी को सत्ता से दूर करने के लिए जो रुझान दिया है, उसका हम सम्मान करेंगे। इस तरह का वक्तव्य कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिया। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के नतीजों ने साबित कर दिया है कि जनता का रुझान मोदी के खिलाफ है।
दिल्ली में कल हुई ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जनमत से मिले समर्थन के लिए आभार भी जताया। उन्होंने कहा कि यह नतीजे भाजपा की नफरत और भ्रष्टाचार की राजनीति के मुंह पर देश की जनता का तमाचा है। यह संविधान की रक्षा, महंगाई, बेरोजगारी और पूंजीवाद के खिलाफ लोकतंत्र को बचाने का जनादेश है।
बैठक में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार, सांसद सुप्रिया सुले, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता व सांसद संजय राऊत, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव समेत ‘इंडिया’ गठबंधन के अन्य मित्र दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

अन्य समाचार