बयानों को कराया याद
सुषमा अंधारे ने कसा तंज
सामना संवाददाता / मुंबई
संन्यास लेने की तारीख की घोषणा कब करेंगे, केवल इतना आशीष शेलार मुझे बताएं, ताकि आपके संन्यास समारोह को हम भगवा कपड़े, रुद्राक्ष की माला, छड़ी, लोटी सभी कुछ देते हुए आयोजित करेंगे। इस तरह का जोरदार तंज शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) उपनेता सुषमा अंधारे ने कसा है। बीते दिनों भाजपा विधायक और मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार ने एलान किया था कि अगर पूरे महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी को १८ से ज्यादा सीटें मिलेंगी तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा। उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक व मुंबई अध्यक्ष एड. आशीष शेलार ने कहा था कि मैं सार्वजनिक रूप से चुनौती देता हूं यदि महाविकास आघाड़ी १८ सीटों से ऊपर गई तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। यह मेरी खुली चुनौती है। उनकी इस चुनौती का जिक्र करते हुए सुषमा अंधारे ने ट्वीट किया है,। जिसमें उन्होंने कहा है कि आशीष शेलार संन्यास की तारीख की घोषणा कब कर रहे हैं, केवल वे इतना बता दें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़ ने उत्तर-मध्य मुंबई निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की है, जो आशीष शेलार का विधानसभा क्षेत्र है। आशीष शेलार के टिकट ठुकराने के बाद उज्ज्वल निकम को वहां से उम्मीदवार बनाया गया। हालांकि वे हार गए हैं।
औंधे मुंह गिरे भाजपा नेता
राकांपा ने फडणवीस पर कसा तंज
सामना संवाददाता / मुंबई
लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बीजेपी नेता औंधे मुंह गिर पड़े हैं। एक तरफ राज्य में ४० से ज्यादा जंग जीतने का दावा करने वाली महायुति २० का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। साथ ही जीत से पहले ही बीजेपी की ओर से जश्न की तैयारी की गई थी। हालांकि, मंगलवार को नतीजे आने के बाद बीजेपी दफ्तर में अफरा-तफरी मच गई। इस पर शरदचंद्र पवार की पार्टी राकांपा ने बीजेपी और ४० का दावा करने वाले देवेंद्र फडणवीस का मजाक उड़ाया है। राकांपा (शरदचंद्र पवार) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। उस वीडियो में देवेंद्र फडणवीस पहले यह दावा करते नजर आ रहे हैं कि वह ४० से ऊपर सीटें जीतेंगे। इसके बाद दिखाया गया है कि वैâसे बीजेपी ने नतीजे आने से पहले जश्न की तैयारी की और फिर उन्हें ढोल-नगाड़े वापस भेजने पड़े। इस वीडियो के साथ ही शरदचंद्र पवार की पार्टी राकांपा ने भी कमेंट कर देवेंद्र फडणवीस का मजाक उड़ाया है। उन्होंने कहा, ‘कहां गए ४०० और ४५ पार के नारे, अब वे सत्ता से बाहर होने की इच्छा व्यक्त कर रहे हैं।