मुख्यपृष्ठनए समाचारक्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता संसद में उठाऊंगा जनता की आवाज-देसाई

क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता संसद में उठाऊंगा जनता की आवाज-देसाई

राजेश जायसवाल / मुंबई

महाराष्ट्र की ४८ लोकसभा सीटों में सबसे हॉट और चर्चित लोकसभा सीट बन चुकी दक्षिण-मध्य मुंबई सीट से दो बार के सांसद राहुल शेवाले को करारी शिकस्त देने वाले शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के अनिल देसाई ने कहा कि सबसे पहले मैं अपने क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट करना चाहता हूं कि उन्होंने महाविकास आघाड़ी के साथ मुझ पर जो विश्वास जताया है,मैं उस पर पूरी तरह से खरा उतरने की कोशिश करूंगा। महाविकास आघाड़ी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का मैं दिल की गहराई से शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने हमें जिताने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत की है।

नव निर्वाचित सांसद अनिल देसाई ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता सर्वसमाज के लोगों को साथ लेकर बिना भेदभाव के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों का विकास कराना रहेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान स्थानीय जनता ने उन्हें जिन-जिन समस्याओं से अवगत कराया है, उसे पूरा करने का मेरा पहला प्रयास होगा। सांसद देसाई ने कहा कि सांसद निधि का उपयोग जनता की मांग पर सर्वसमाज के हित के लिए खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी नजर में उनके निर्वाचन क्षेत्र में बढ़ता प्रदूषण वर्तमान समय की एक सबसे बड़ी समस्या है, उसे वैâसे कम किया जा सकता है उस पर काम करने की जरूरत है। प्रदूषण की समस्या को कम करने के लिए हमें पर्यावरण को विनाश से बचाना होगा। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर मेरे निर्वाचन क्षेत्र का चौतरफा विकास और सदन के भीतर जनता के मुद्दों को उठाते रहना ही मेरा मूल मुद्दा होगा।

बता दें कि छह विधानसभाओं के समावेश वाली दक्षिण-मध्य मुंबई लोकसभा की सीट हर मायने में प्रमुख मानी जाती है, इसमें माहिम, वडाला, सायन-कोलीवाडा, चेंबूर, अणुशक्ति और दुनिया के सबसे घनी आबादी वाले इलाकों में से एक धारावी जो शामिल है।

पदयात्रा के दौरान हमने देखा कि आज भी कई क्षेत्रों में गंदगी का साम्राज्य स्थापित है। स्वच्छ भारत अभियान एक कागजी अभियान दिखाई दे रहा है। प्रत्येक वार्डों में साफ-सफाई व्यवस्था में और सुधार कराने के प्रयास किए जाएंगे। कहीं पीने का पानी तो कहीं गटर-नाले और सुलभ शौचालयों की समस्या, बड़ी समस्या है उसे मूर्तरूप दिया जाएगा।
अनिल देसाई, शिवसेना सांसद

अन्य समाचार