किंग कोहली!

अब विराट कोहली को तो किंग कहना ही पड़ेगा। कहें भी क्यों ना..! कोहली ने उपलब्धि भी विराट ही हासिल की है जिसने उन्हें किंग बना दिया है। दरअसल, विराट कोहली फुटबॉल के सुपरस्टार नेयमार जूनियर को पीछे छोड़ते हुए, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म `एक्स’ पर दूसरे सबसे ज्यादा फॉलो किए जानेवाले एथलीट बन गए हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार, कोहली के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म `एक्स’ पर ६.३५ करोड़ फॉलोअर्स हैं, जबकि ब्राजीलियाई इंटरनेशनल फुटबॉल खिलाड़ी नेमार जूनियर के ६.३४ करोड़ फॉलोअर्स हैं। क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इस लिस्ट रोनाल्डो ११.१४ करोड़ फॉलोअर्स के साथ टॉप पर हैं। कोहली की इस विराट उपलब्धि की तारीफ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हो रही है। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर ने हाल ही में विराट कोहली को खेल जगत में एक `वैश्विक सुपरस्टार’ कहा और उनकी लोकप्रियता की तुलना लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो से की। टेलर ने कोहली के करिश्मे और मार्केटिंग क्षमता पर जोर देते हुए कहा कि उनकी अपील क्रिकेट से परे है।

अन्य समाचार