मुख्यपृष्ठग्लैमरकॉम्पटीशन बिटिया से

कॉम्पटीशन बिटिया से

अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बिटिया पलक तिवारी इन दिनों खूब एक्टिव हैं। सोशल मीडिया पर तो आए दिन पलक तिवारी कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं। मगर लगता है अब मामा श्वेता को अपनी बिटिया से ही कॉम्पटीशन हो गया है। हाल ही में श्वेता ने ब्लैक एंड व्हाइट के प्रिंट वाले खूबसूरत ड्रेस में कुछ शानदार फोटो पोस्ट किए हैं। इस फोटो को देखते ही इस पर कमेंट करने वाले मनचलों ने लाइन लगा दी। श्वेता के उस पोस्ट पर ट्रैफिक ऐसा जाम हुआ की बिटिया पलक भी हैरान रह गई। एक यूजर ने लिखा, ‘एकदम १६ साल की लग रही हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘कब तक जवान रहोगी?’ एक और यूजर ने लिखा, ‘संतूर वाली मम्मी।’ कई यूजर्स हार्ट और फायर की इमोजी बनाकर उनकी तारीफ कर रहे हैं। श्वेता अब ४३ साल की हो चुकी है, मगर इस फोटो में वे २० से ज्यादा की नहीं लगती। ऐसे में घर में मां-बेटी के बीच ही दिलचस्प कॉम्पटीशन देखने को मिल रहा है।

अन्य समाचार