गया जमाना जब पंडित जी वधू के लिए वर ढूंढने निकला करते थे। अब तो स्वयंवर भी मॉडर्न हो गया है। सोशल मीडिया के जमाने में लड़कियां खुद अपने लिए लड़का ढूंढ रही हैं। बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री अवनीत कौर के मन में भी अपना घर बसाने का ख्याल आ रहा है। अब उनके दोस्त कई हैं और वह उनमें से बेस्ट चुन सकती हैं पर यूं ही चुन लिया तो जाने क्या होगा रामा रे…। सो अब अवनीत ने दूल्हे की क्राइटेरिया फिक्स कर दी है। अब जो भी दूल्हा बनेगा उसमें यह पांच खूबियां रहनी जरूरी हैं वरना पीस रिजेक्टेड। अवनीत कौर के अनुसार, ‘वो रिस्पेक्ट करने वाला हो, अंडरस्टैंडिंग हो, ईमानदार हो, हॉट और इसके साथ ही उसे क्यूट होना चाहिए।’ अवनीत कौर का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है। अब अगर इन पांचों क्राइटेरिया में आप फिट बैठ रहे हो तो फिर प्रपोज करने का रास्ता खुला है। ट्राई करके देखिए क्या पता बात बन जाए। वैसे सोशल मीडिया पर अवनीत के इस क्राइटेरिया पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं वक्त हो तो उसका आनंद लेने से चूकिए मत।