-खुलेआम दे रहा धमकी…पुलिस नहीं कर रही उचित कार्रवाई
अमर झा / भायंदर
भायंदर (प) के खाऊ गली में चप्पल का स्टाल (मनपा द्वारा आवंटित) चलाने वाला एक स्टॉल चालक अब भाईगिरी करने लगा है। अपने स्टाल से सटी इमारत के सचिव से जगह को लेकर बहस करने के बाद सचिव के सिर पर हथौड़ा मार कर फोड़ दिया। भायंदर पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने के बाद भी आरोपी इमारत के लोगों को खुलेआम मारने और देख लेने की धमकी भी दिया।
ज्ञात हो कि खाऊ गली, जे पी रोड स्थित प्रकाश भवन नामक इमारत है, जिसे रिडेवलपमेंट के लिए तोड़ा गया है। इस बिल्डिंग से सटे अरविंद उर्फ पप्पू कदम का चप्पल का स्टाल है। अरविंद अपने स्टॉल के साथ-साथ बाकड़ा पर भी दुकान सजाता है। बुधवार को इमारत के सभी मेम्बर इमारत की रिडेवलपमेंट के लिए मीटिंग कर रहे थे, तभी अरविंद अंदर आया और इमारत की जगह पर दुकान लगाने की बात करने लगा। इमारत के मेंबर ने इसका विरोध किया। इस बात को लेकर इमारत के सेकेट्री अनंत रामस्वरूप तिवारी ने अरविंद से कहा कि आप मनपा से परमिशन लो। अनंत की बात से अरविंद गुस्से में आ गया और गाली बकते हुए हथौड़े से अनंत के सिर पर मार दिया और बाइक से भाग गया।
अचानक हुए हमले में अनंत गंभीर रूप से घायल हो गया। अनंत को टेम्बा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसके सिर में आठ टांके लगाए हैं।अनंत ने बताया कि आरोपी खुलेआम आकर गंदी-गंदी गाली देते हुए सभी को धमकी देता है कि किसी ने मेरे खिलाफ पुलिस में गवाही दिया तो उसे देख लूंगा।भायंदर पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मनपा द्वारा आवंटित चप्पल का स्टॉल अरविंद के नाम पर नहीं है। यह किसी महिला के नाम है। आरोपी ने महिला से भाड़े पर लेकर किसी दूसरे को भाड़े पर चलाने को दिया है।