मुख्यपृष्ठनए समाचारबनने से पहले टेंशन में एनडीए सरकार... चंद्रा बाबू को चाहिए गृह...

बनने से पहले टेंशन में एनडीए सरकार… चंद्रा बाबू को चाहिए गृह और वित्त मंत्रालय… अमित शाह ने किया विरोध

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

केंद्र में एनडीए सरकार बनने से पहले ही टेंशन में आ गई है। इसका कारण घटक दलों द्वारा मलाईदार मंत्रालयों की मांग है। टीडीपी के अध्यक्ष एन. चंद्रा बाबू नायडू को महत्वपूर्ण गृह और वित्त मंत्रालय चाहिए, जबकि अमित शाह इसका विरोध कर रहे हैं।
बता दें कि कल चंद्रा बाबू ने अपनी पार्टी के संसदीय दल की बैठक की। इस बैठक में भाजपा से केंद्र में बनने वाली नई सरकार में पार्टी नेताओं के लिए पांच कैबिनेट मंत्री पद और अपनी सहयोगी जन सेना के लिए दो पद देने का अनुरोध करने का फैसला किया गया है। खबर है कि चंद्रा बाबू की इस मांग पर अमित शाह की भौंहें तन गई हैं। दूसरी तरफ नीतिश कुमार भी रेल मंत्रालय की मांग कर रहे हैं। ऐसे में भाजपा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पार्टी नेताओं ने यह जानकारी दी। आंध्र प्रदेश में टीडीपी ने २५ लोकसभा सीटों में से १६ और जन सेना ने दो सीटों पर जीत दर्ज की है। टीडीपी के नेतृत्व वाले एनडीए के हिस्से के रूप में भाजपा ने भी राज्य में तीन सीटें जीती हैं।
टीडीपी के एक सीनियर नेता ने यह भी कहा कि पार्टी आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने की भी मांग करेगी क्योंकि २०१४ में बंटवारे के बाद राज्य ने सबसे बड़े राजस्व स्रोत हैदराबाद को खो दिया है। संसदीय दल की बैठक में मौजूद टीडीपी के एक सांसद ने कहा, ‘हमारी मंत्री पद की मांग उस विशेष पैकेज के आधार पर है, जिसका वादा आंध्र प्रदेश को पुनर्गठन के समय किया गया था।’ उन्होंने कहा कि राज्य को विशेष दर्जे की जरूरत मूलत: प्रमुख विकास परियोजनाओं के लिए है, ताकि राज्य को केंद्रीय अनुदान मिल सके।

अन्य समाचार