जब प्यार किया तो डरना क्या…है ना..! और वैसे भी किसी का प्यार कभी छिपा है, जो जाह्नवी कपूर का छिप जाए…। अब देखिए, जाह्नवी दुनियाभर की सब बातें कर लेती हैं, लेकिन अपने प्यार का नाम अभी तक उन्होंने नहीं बताया है। हालांकि, समय-समय पर उनके और शिखर पहाड़िया के संग रिलेशन की खबरें आती रहती हैं। अब ये वाला किस्सा ही ले लो…इन दिनों दोनों अनंत अंबानी के दूसरे ग्रैंड प्री वेडिंग फंक्शन के लिए इटली गए हुए थे। वैसे प्री वेडिंग फंक्शन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का था, लेकिन चर्चे जाह्नवी और शिखर के हुए थे। फंक्शन से जुड़े एक वीडियो में जाह्नवी, शिखर पर प्यार लुटाती नजर आईं। इस कपल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जाह्नवी प्लेट में कुछ खाती नजर आईं और बगल में खड़े शिखर पहाड़िया को भी चम्मच से बीच-बीच में खिलाती हुई नजर आईं। इस वीडियो को देख सोशल मीडिया पर पैंâस इस कपल को दुआ दे रहे हैं और बेस्ट कपल का भी टैग दे रहे हैं। वैसे मान गए जाह्नवी, प्यार भी करती हो जताती भी हो, बस बता नहीं रही हो…!