कल्याण रेलवे स्टेशन मध्य रेलवे का एक व्यस्ततम स्टेशन है। इस रेलवे स्टेशन से रोजाना सैकड़ों मेल एक्सप्रेस गाड़ियों और लाखों रेल यात्रियों का आवागमन होता है। बढ़ती भीड़ के कारण स्टेशन पर लोगों को खड़े होने की भी जगह नहीं मिलती और जगह न होने के कारण एक यात्री का शरीर दूसरे यात्री से टकराता है। इतनी सारी समस्याओं के बावजूद रेलवे द्वारा महीनों पहले प्लेटफॉर्म नंबर छह-सात व दो-तीन स्थित स्टॉलों को तोड़ने और उनका मलबा वहां से न हटाने के कारण यात्री घायल हो रहे हैं। एक तरफ जहां रेलवे प्रशासन स्वच्छता अभियान का नारा दे रहा है, वहीं दूसरी तरफ महीने भर से प्लेटफॉर्म पर पड़े मलबे को क्यों नहीं हटा पा रहा है? इन दोनों स्टॉलों के मलबे को अगर वहां से हटा दिया जाए तो रेल यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे के संबंधित अधिकारियों को चाहिए कि वे स्टॉलों का मलबा जल्द से जल्द वहां से हटाकर स्टेशन परिसर को साफ-सुथरा बनाएं।
– रतन पाल, कल्याण