मुख्यपृष्ठनए समाचारसाईनगर शिर्डी एक्सप्रेस में मिली दो साल की बच्ची

साईनगर शिर्डी एक्सप्रेस में मिली दो साल की बच्ची

सामना संवाददाता / कल्याण

साईनगर शिर्डी एक्सप्रेस में यात्रियों को दो वर्ष की एक बच्ची सोते हुए मिली, लेकिन उसके साथ कोई परिजन नहीं दिखा, जिसके बाद अन्य यात्रियों ने दादर जीआरपी को इसकी सूचना दी। जीआरपी द्वारा बच्ची को अपने पास लाया गया और उसके हाथ में फ्रैक्चर पाया गया, जिसके बाद उसका उपचार कराया गया और मामले को कल्याण जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया है।
बुधवार को साईंनगर शिर्डी एक्सप्रेस में यात्रियों की नजर एक बच्ची पर गई, जब वह सो रही थी, लेकिन उसके साथ कोई परिजन नहीं था। इस पर यात्रियों ने कल्याण जीआरपी को इसकी सूचना दी और दादर स्टेशन पर बच्ची को जीआरपी के हवाले किया। बच्ची के हाथ मे फ्रैक्चर था, जिसका उपचार कराया गया और उसे बालगृह भेज दिया गया। कल्याण जीआरपी ने यह शंका व्यक्त की है कि बच्ची को जानबूझकर परिजनों द्वारा ट्रेन में छोड़ दिया गया है। फिलहाल, कल्याण जीआरपी द्वारा बच्ची के माता-पिता की तलाश की जा रही है।

अन्य समाचार