मुख्यपृष्ठनए समाचारशिवसेना के नवनिर्वाचित सांसद अनिल देसाई का नई दिल्ली में कार्यकर्ताओं ने...

शिवसेना के नवनिर्वाचित सांसद अनिल देसाई का नई दिल्ली में कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

दक्षिण-मध्य मुंबई लोकसभा क्षेत्र से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के लोकप्रिय उम्मीदवार अनिल देसाई के चुनाव जीतने के बाद पहली बार नई दिल्ली पहुंचने पर शिवसैनिकों ने ढोल-नगाड़ों और फूलों की वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर शिवसेना दिल्ली प्रदेश प्रमुख मंगतराम मुंडे की अगवाई में बड़ी संख्या में सैकड़ों शिवसैनिकों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर नृत्य कर फूलों की वर्षा कर अनिल देसाई का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में दिल्ली प्रदेश के उप प्रमुख दीपक पवार, अशोक कपिल, किरण सिंह तंवर, सुशील बंसल सचिव विक्रम चौधरी, नंदकिशोर वाधवा और वरिष्ठ नेता अर्जुन जैन, मास्टर अजीत सिंह, शिवसेना दिल्ली प्रदेश महिला मोर्चा की कार्यकारी अध्यक्ष मानसी महाजन, नई दिल्ली जिला प्रमुख मोबीन अली, कार्यालय सचिव तरुण राठौर आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

अन्य समाचार