मुख्यपृष्ठग्लैमरतारे के बाद सितारे

तारे के बाद सितारे

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों तारे-सितारे के बीच उलझे हुए हैं। आपको याद होगा कि उनकी फिल्म ‘तारे जमीन पर’ को दर्शकों की खूब वाहवाही मिली थी। एक अरसे बाद अब उसी तर्ज पर आमिर एक बार फिर जमीन पर नजर आनेवाले हैं पर इस बार उनके साथ तारे नहीं, बल्कि सितारे हैं। जी हां, आमिर खान इन दिनों फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में उन्होंने दिल्ली में इस फिल्म का शेड्यूल खत्म किया है और अब वे वडोदरा पहुंच चुके हैं। अब वडोदरा की चटकी गर्मी में फिल्म की शूटिंग जारी है और चर्चा है कि गर्मी की परवाह किए बिना आमिर इस फिल्म के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं। इस फिल्म में जेनिलिया डिसूजा और दर्शील सफारी भी मौजूद हैं। यह फिल्म डाउन सिंड्रोम पर आधारित है। इस सिंड्रोम से पीड़ित बच्चे एक अतिरिक्त गुणसूत्र के साथ पैदा होते हैं। खबर है कि जल्द ही इस सिंड्रोम के बारे में लोगों को जागरूक करने की मुहिम शुरू करनेवाले हैं।

अन्य समाचार