मुख्यपृष्ठनए समाचारजनशताब्दी एक्सप्रेस लगातार दो दिनों से हो रही है खराब... यात्रियों ने...

जनशताब्दी एक्सप्रेस लगातार दो दिनों से हो रही है खराब… यात्रियों ने रख-रखाव पर उठाया सवाल

सामना संवाददाता / मुंबई

मुंबई से हिंगोली जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस के इंजन में लगातार दो दिनों से तकनीकी खराबी आ रही है। शुक्रवार को अटगांव के पास जनशताब्दी एक्सप्रेस के इंजन में खराबी आ गई। इसके अलावा शनिवार को दादर में तकनीकी खराबी के कारण एक्सप्रेस २५ मिनट की देरी से चली। नतीजतन, यात्रियों ने मध्य रेलवे की रखरखाव और मरम्मत कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए हैं। मध्य रेलवे के सीएसएमटी पर ब्लॉक के बाद भी नॉन-इंटरलॉकिंग त्रुटियां सामने आई हैं, जिससे एक्सप्रेस और लोकल के बीच सुरक्षित दूरी बनाए रखने में बड़ी बाधा उत्पन्न हुई है। इसके चलते कई स्थानीय सेवाएं देरी से चल रही है और इसका सीधा असर यात्रियों पर पड़ रहा है। वहीं मध्य रेलवे पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के इंजीनियरिंग-विद्युतीकरण से संबंधित इंटरलॉकिंग कार्य पूरा हो चुका है। हालांकि, इस काम में गड़बड़ी आने से लोकल और मेल ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। ट्रेनों के आंशिक रद्द होने से यात्रियों को परेशानियों के साथ ही उन्हें मंजिल तक पहुंचने में दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। इसमें सेंट्रल और कोकण रेलवे लाइन पर तेजस, जनशताब्दी और मंगलुरु सीएसएमटी ट्रेनें अब ७ जुलाई तक दादर तक चलेंगी।

अन्य समाचार