मुख्यपृष्ठग्लैमरअसली ब्लैक कैट

असली ब्लैक कैट

कमांडो तो वैसे भी खतरनाक होते हैं और उनसे भिड़ने का मतलब है अपना सर्वनाश। उसमें भी ब्लैक कैट कमांडो का तो पूछना ही नहीं। वो तो बड़े ही भयंकर वाले डेंजरस होते हैं। काली ड्रेस में लिपटे इस कमांडो को देखकर तो बड़े-बड़े बदमाशों के भी छक्के छूट जाते हैं। अब हाल ही में कैटरीना कैफ को ऊपर से नीचे तक ब्लैक ड्रेस में देखकर लोगों में कुछ ऐसा ही भाव जागा। मगर यहां मामला कुछ दूसरा था। असल में कैटरीना पिछले कुछ समय से लंदन की सैर कर रही थीं। उनकी कुछ तस्वीरों ने यहां शमा बांध दिया कि वह मां बनने वाली हैं। लोगों ने उनके बेबी बंप पर चर्चा शुरू कर दी। उसके बाद कैट जब मुंबई लौटीं तो एक लंबा ब्लैक कोट, ट्राउजर, शर्ट और काला चश्मा उनके बेबी बंप को मानो छिपाने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे में सोशल मीडिया पर इस ब्लैक कैट की चर्चा जोरों से शुरू हो गई और लब्बोलुआब यही रहा कि कैट मैम अपने उभरते पेट को छिपाने के लिए ब्लैक- ब्लैक हो रही थीं।

अन्य समाचार