मुख्यपृष्ठखेलक्लीन बोल्ड  : ओह युगांडा

क्लीन बोल्ड  : ओह युगांडा

अमिताभ श्रीवास्तव

युगांडा जैसी छोटी टीम के लिए यह नसीहत भी है साथ ही सीखने के लिए मौका भी कि कैसे बड़ी टीमों से निपटना होता है। फिलहाल तो युगांडा ने विश्व कप में सबसे कम रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है और वो भी वेस्टइंडीज के खिलाफ। वैसे भी वेस्टइंडीज दुनिया की सबसे खतरनाक टीम मानी जाती है, जो क्रिकेट का पूरा लुत्फ उठाती है। उसे हार-जीत से उतना मतलब नहीं होता जितना कि क्रिकेट का मजा लेना। बहरहाल, वेस्टइंडीज ने टी-२० वर्ल्ड कप में युगांडा की टीम को ३९ रन पर आउट कर दिया। इसके साथ ही युगांडा ने टी२० वर्ल्डकप में सबसे छोटे स्कोर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। नीदरलैंड ने १० साल पहले वर्ल्डकप २०१४ में लोएस्ट स्कोर बनाया था। डच टीम तब श्रीलंका के खिलाफ चटगांव में १०.३ ओवर में ३९ रन पर ऑलआउट हो गई थी। वेस्टइंडीज ने टी-२० वर्ल्डकप में युगांडा को १३४ रन से हराया। मेजबान वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए ५ विकेट पर १७३ रन बनाए थे। इसके बाद युगांडा को ३९ रन पर ढेर कर दिया। अफ्रीकन टीम युगांडा सिर्फ १२ ओवर ही बैटिंग कर सकी। उसकी ओर से सिर्फ जुमा मियागी ही १० की रनसंख्या पार कर सके, उन्होंने २० गेंद खेलकर १३ रन बनाए।
इजी भइया इजी
मामला मैच से पहले का है। मैच से पहले तक खिलाड़ी अपनी मानसिक स्थिति को संतुलित और मजबूत बनाए रखने के लिए हंसी-मजाक भी करते हैं, कोई किताबें पढ़ता है तो कोई किसी मनोरंजन में व्यस्त रहता है। कोई इंस्टा की पोस्ट बनाता है यानी कुल मिलाकर सब कोई स्थिर व सामान्य बने रहने की कोशिश करते हैं। जब पाकिस्तान के सामने कोई मुकाबला हो तो खिलाड़ी अपने आपको तैयार रखने और सामान्य तरीके से खेलने के प्रति स्वयं को मजबूत रखते हैं। ऐसा दोनों टीमों के खिलाड़ियों के साथ होता है। मैच से पूर्व ऋषभ का सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया एक फोटो काफी वायरल हो रहा है। ऋषभ पंत ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में प्रैक्टिस के दौरान की कुछ फोटो शेयर की। एक फोटो में वे रोहित शर्मा के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। इस फोटो में कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा भी दिख रहे हैं। रोहित शर्मा को इस फोटो में गुस्से में देखा जा सकता है और ऋषभ पंत उनके कंधे पर हाथ रखे हुए हैं। इस फोटो के वैâप्शन में पंत ने लिखा है, ‘इजी भइया इजी (शांत भइया शांत)’। ऐसा लग रहा है कि रोहित शर्मा किसी खिलाड़ी पर गुस्सा हैं और पंत उन्हें शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं।
अंग्रेजों पर खतरा
पहले पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम पर विश्वकप से बाहर होने का खतरा मंडराया तो अब अंग्रेजों पर भी यह खतरा मंडराने लगा है। जी हां, पहले बारिश का कहर और फिर ऑस्ट्रेलिया की मार। इंग्लैंड की टीम टी-२० वर्ल्डकप में संकट में घिरती नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलिया ने रविवार देर रात इंग्लिश टीम को ३६ रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलियन टीम ने जॉस बटलर की कप्तानी में उतरे अंग्रेजों के खिलाफ २०१ का स्कोर बनाया। इंग्लिश टीम इसके जवाब में ६ विकेट पर १६५ रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टी२० वर्ल्डकप के ग्रुप बी में हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड को हराकर ग्रुप में ४ अंक के साथ पहले नंबर पर है। इंग्लैंड के दो मैचों के बाद सिर्फ एक अंक है और वह पॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर है। इसी ग्रुप में स्कॉटलैंड ३ अंक के साथ दूसरे और नामीबिया (२) तीसरे नंबर पर हैं। हर ग्रुप से सुपर-८ में टॉप-२ टीमें प्रवेश करेंगी।

अन्य समाचार