मोतीलाल चौधरी / कुशीनगर
कुशीनगर के हाटा स्थित रविवार की सुबह पगरा गांव के पास हाईवे पर बाइक सवार को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। बाइक पर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने हाटा सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, महाराजगंज जिले के रामपुरवा गांव के रहने वाले 38 वर्षीय अंकुर कुमार सिंह अपने 10 वर्षीय बेटे अभिजीत और 35 वर्षीय पत्नी पूनम सिंह के साथ बाइक से गोरखपुर से कसया की ओर जा रहे थे। हाटा कोतवाली के पगरा गांव के पास पीछे से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे पेड़ से टकरा गई। इसमें तीनों लोग जख्मी हो गए। वहां मौजूद लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को हाटा सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टर ने अंकुर को मृत घोषित कर दिया और उनके बेटे और पत्नी की हालत गंभीर बताते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। अंकुर की पत्नी ने बताया कि रिश्तेदार के घर किसी की मौत हुई थी। उसी के घर जा रहे थे, लेकिन भगवान को कुछ और मंजूर था। टक्कर मारने के बाद वाहन लेकर चालक फरार हो गया। कोतवाल राजप्रकाश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई होगी।