बदले के लिए आतुर ‘हीरामंडी’ की तेज-तर्रार तवायफ फरीदन असल जिंदगी में फेरे लेने की तैयारी कर रही है। जी हां, सही समझे। हम बात सोनाक्षी सिन्हा की कर रहे हैं। हमारी खबरी चिड़िया को पता लगा है कि फरीदन बेबी आगामी २३ जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी करने जा रही हैं। जहीर बॉलीवुड के सलमान खान के करीबी हैं और सोनाक्षी से उनकी मुलाकात सलमान के एक फंक्शन पर ही हुई थी, फिर आंखों ही आंखों में बात हुई और प्यार हो गया। अब सुना है कि शादी काफी सादगी से होगी और इसमें सिर्फ करीबी मित्र और पारिवारिक लोग ही शामिल होंगे। चलो बदले की आग में जलने वाली फरीदन अपना घर बसा ले, इससे बड़ी खुशी बिहारी बाबू के लिए और क्या होगी।