मुख्यपृष्ठखेलक्लीन बोल्ड : डाबर का तेल और बाबर का विकेट

क्लीन बोल्ड : डाबर का तेल और बाबर का विकेट

अमिताभ श्रीवास्तव

टीम इंडिया बनाम पाकिस्तान का मैच हो और दर्शकों में उत्साह न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। न्यूयार्क के अजीब पिच पर हुए इस मैच की खुमारी पूरे अमेरिका में छाई थी। दरअसल, जबसे अमेरिकी टीम ने पाकिस्तान को धूल चटाई, तब से वहां भी बास्केट बॉल, रगबी और बेसबॉल को छोड़ क्रिकेट की ओर लोग मुड़ने लगे हैं। बहरहाल, मामला दिलचस्प तो यह है कि इस मैच से पूर्व ऋषभ पंत से उस सवाल का उत्तर मांगा गया, जिसमें पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को ट्रोल किया जा रहा था। ऋषभ पंत से ‘तेल लगाओ डाबर का, विकेट लो बाबर का’ नारा खूब लगता है। इसी बारे में पंत ने कहा, ‘अगर हम इसे खिलाड़ी के नजरिए से देखें तो वे भी अपने देश के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। इस तरह की हंसी-मजाक चलती रहती है और दिलचस्प बात यह है कि इससे दोनों देशों की भावनाएं एक-दूसरे से जुड़ जाती है, वो हंसते हुए बोले, फैंस के द्वारा बनाई गई ये बातें जैसे ‘तेल लगाओ डाबर का, विकेट लो बाबर का’ मुकाबले को और दिलचस्प बना देती हैं।’ टीम इंडिया में लो स्कोर मुकाबले में पाकिस्तान को जबरदस्त टक्कर देते हुए ६ रनों से पराजित किया है। इस तरह अब पाकिस्तान का इस विश्वकप में ठहर पाना कठिन हो गया है।
गेल का तिरंगा ड्रेस
यह हिंदुस्थान के तिरंगे का मान-सम्मान है, इस रंग की शान है कि यूनिवर्सल किंग के नाम से विख्यात वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर और जिंदगी को बेहतरीन अंदाज में जीने वाले खुश मिजाज क्रिस गेल टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच मैच में तिरंगे वाली ड्रेस पहन कर पहुंचे, जिस पर उन्होंने विराट कोहली का ऑटोग्राफ भी लिया। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बारिश से प्रभावित हिंदुस्थान और पाकिस्तान मुकाबला देखने के लिए विंडीज लीजेंड क्रिस गेल भी पहुंचे। गेल विंडीज की उस टीम के सदस्य रहे हैं, जिन्होंने दो बार टी-२० क्रिकेट विश्वकप जीता है। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया और पाकिस्तान के क्रिकेटरों के साथ खूब मस्ती की। गेल ऐसा कोट पहनकर आए थे, जिस पर भारतीय तिरंगे के रंग थे। इस दौरान उन्होंने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के अलावा बाबर आजम और वसीम अकरम से उसपर ऑटोग्राफ भी लिया।
अब बोल रमीज!
पाकिस्तान के खिलाफ मैच हो और उसमें बोलवचन न हो तो फिर मजा ही क्या? कमेंटेटर के बोलवचन का भी लोगों के पास जवाब होता है। समय सब कुछ वसूल लेता है। दरअसल, रोहित शर्मा जब आउट हुए तो कैमरे ने उनकी पत्नी को दिखाया, जो एकदम से निराश हो गईं। इसे देख कमेंट्री बॉक्स में बैठे रमीज राजा हंसने लगे और बेगम बिचारी कह कर उनका मजाक उड़ाया। मगर जब इसी रोहित सेना ने पाकिस्तान को हराया तो रोहित की पत्नी तालियां बजाते हुए दिखीं। एकदम खुश…! ऐसे में अब लोग कह रहे हैं कि बोल रमीज क्या कहने है तेरे? दरअसल, रोहित ने पहले ही ओवर में शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ स्‍क्वेयर लेग की दिशा में शानदार छक्‍का लगाया। अगले ओवर में उनके बैट से एक चौका भी आया, लेकिन तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर शाहीन अफरीदी ने उन्‍हें चलता किया। हिटमैन ने स्‍क्‍वेयर लेग की दिशा में बॉल को फ्लिक किया और वहां मौजूद हैरिस राउफ ने बेहद आसानी से उनका वैâच पकड़ चलता किया। ऋतिका की निराशा देखते हुए तुरंत ही कॉमेंट्री बॉक्‍स में मौजूद रमीज राजा ने कहा कि बेगम साहिबा बेचारी। रोहित ने अपने इस शॉट से बेगम को निराश कर दिया।

अन्य समाचार