मुख्यपृष्ठनए समाचारविधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाओ!...उद्धव ठाकरे का शिवसैनिकों को आदेश

विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाओ!…उद्धव ठाकरे का शिवसैनिकों को आदेश

-शिवसेनापक्षप्रमुख जल्द ही करेंगे तूफानी दौरा

सामना संवाददाता / मुंबई

भाजपा और नरेंद्र मोदी को बहुमत के आंकड़ों तक पहुंचने से रोकने के लिए महाराष्ट्र और महाविकास आघाड़ी का बड़ा योगदान है। ऐसे में अब विधानसभा चुनाव में और अधिक मजबूती लाने के लिए शिवसेना नेता, पदाधिकारी और शिवसैनिक चुनाव के कार्यों में जुट जाएं। इस तरह की सूचना शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने दी है। इसके साथ ही वे महाराष्ट्र में जल्द ही तूफानी दौरों की शुरुआत करेंगे। इस तरह की जानकारी शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत ने कल दी।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के दौरान महाराष्ट्र में तूफानी दौरों और सार्वजनिक सभाओं से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने सत्ताधारी महायुति को धूल चटा दी इसलिए शिवसेना में उत्साह और आनंद का माहौल है। दूसरी तरफ शिवसेना भवन में कल पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में शिवसेना के जिलाप्रमुख, प्रमुख नेता, विधायकों, सांसदों, मुंबई के विभागप्रमुख की बैठक हुई। इस बैठक में संगठनात्मक मोर्चों पर जोर दिए जाने के संबंध में चर्चाएं हुईं। सांसद संजय राऊत ने कहा कि विधानसभा चुनाव हम महाविकास आघाड़ी में इकट्ठा होकर पूरी ताकत से लड़ेंगे। हालांकि, २८८ विधानसभा क्षेत्रों में संगठनात्मक मजबूती होना जरूरी है। इसे लेकर सूचनाएं दी गई हैं। स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव हैं। कोकण स्थानक, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों और मुंबई स्नातक, शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को लेकर तैयारियों की कल की बैठक में समीक्षा की गई।
संगठन दिखना चाहिए मजबूत
संजय राऊत ने कहा कि महाविकास आघाड़ी के साथ मिलकर ही हम चुनाव लडेंगे और महाराष्ट्र की सत्ता पर काबिज होंगे। हालांकि, इसके साथ ही २८८ विधानसभा क्षेत्रों में मौजूदा संगठनात्मक मजबूती को और बढ़ाना जरूरी है। उसी के दृष्टिकोण से काम पर लगें। इस तरह की सूचनाएं जिलाप्रमुखों को दी गई हैं। किसी सीट के लिए लड़े हैं या न लड़ें, लेकिन वहां संगठन मजबूत दिखना चाहिए।
विधानसभा में जीतेंगे १८०-१८५ सीटें
संजय राऊत ने कहा कि महाविकास आघाड़ी एक साथ आकर भाजपा को दिल्ली में बहुमत मुक्त कर दिया। वही महाराष्ट्र में महाविकास आघाड़ी में शामिल शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा (शरदचंद्र पवार) ये तीनों पूरी ताकत से लड़ेंगे और विधानसभा में १८० से १८५ सीटें जीतेंगे। इस तरह का दृढ़ निश्चय कल हुई शिवसेना की बैठक में किया गया।

बारिश के कारण कदाचित आम सभा लिया जाना मुश्किल है। फिर भी संगठनात्मक मजबूती के तहत और विधानसभा चुनाव की दृष्टि से पूर्व तैयारी के तौर पर इनडोर बैठक आयोजित की जाएगी, उसकी तैयारी शुरू है। जल्द की तारीखों की घोषणा की जाएगी।
-संजय राऊत, सांसद व शिवसेना नेता

अन्य समाचार