मुख्यपृष्ठनए समाचारकूलर में करंट उतरने से युवक की मौत...परिजनों ने बिना पुलिस को...

कूलर में करंट उतरने से युवक की मौत…परिजनों ने बिना पुलिस को बताए कर दिया अंतिम संस्कार

मोतीलाल चौधरी / कुशीनगर

कुशीनगर के हाटा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा पिड़रा के पिपरही टोले में कूलर में करंट आने से एक 20 वर्षीय युवक उसकी चपेट में आ गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। मंगलवार को परिजनों ने युवक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, उक्त युवक का पैर कूलर में चिपक गया। काफी देर बाद जब उसकी मां बाहर से घर में आई तो कूलर में चिपका देख शोर मचाने लगी। मौके पर पहुंचे आस-पास के लोग इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली ले गए, जहां डॉक्टरों ने युवक को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर वहां के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद लौटकर घर आए परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

अन्य समाचार