मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ
लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद यूपी में भाजपा के करारी हार का असर कानून व्यवस्था पर दिखने लगा है। ऐसा लग रहा है कि अफसर अपनी बचाने के चक्कर में ज्यादा और राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर कम सजग हैं।दबंगई की घटनाओं में एकाएक इजाफा होने लगा है। मुजफ्फरनगर की दबंगई की एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जहां दो युवकों को रस्सी से बांधकर उन्हें तालिबानी सजा दी जा रही है। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवकों को हाथों से लोहे के जाल से बांधकर खड़ा किया और उसने बदसलूकी किया गया। बताते हैं कि 9 जून को ट्रैक्टर का भाड़ा मांगने पर पीड़ितों को दुकानदार ने अपने साथियों के साथ मिलकर तालिबानी सजा दी। हालांकि, पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित कृष्णपाल और सन्नी ने मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर अधिकारियों से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने आरोप लगाया कि वो ट्रैक्टर ट्रॉली से ढुलाई का काम करते हैं और उन्होंने अपने ट्रैक्टर ट्रॉली को नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड स्थित दीपांशु शर्मा व वरुण की शर्मा ट्रेडिंग कंपनी पर लगा रखा है। आरोप है कि 9 जून को भाड़े के ₹30,000 मांगने पर दीपांशु और वरुण ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर कृष्णपाल और सन्नी को अपनी दुकान में बंधक बनाकर उनके हाथ बांधकर पीटा। मौके पर मौजूद किसी ने इस तालिबानी सजा का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
इस मामले पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत का कहना है कि सोमवार को थाना नई मंडी पर वादी शिवकुमार द्वारा तहरीर दी गई थी कि उसके भाई एवं उसके साथी के साथ चार लोगों ने बंधक बनाकर पीटा। जांच में पता चला कि रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था। पीड़ितों की शिकायत पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया गया है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़ित सन्नी ने बताया कि वो दुकानों पर ट्रैक्टर से रेत और रोड़ी भरने का काम करते हैं। 6 महीने से उनका भाड़ा रुका हुआ है, वो काफी समय से इसे मांग रहे हैं। सोमवार को हमें धोखे से बुलाया और कमरे में बंदकर उन्हें बांध दिया। इसके बाद दीपांशु शर्मा, वरुण और अनंत ने उन्हें जमकर पीटा। पीड़ित ने बताया कि उन्हें रस्सी से बांधकर जमीन से 2 फीट ऊपर लटकाए रखा।