टी-२० वर्ल्डकप २०२४ में विजय रथ पर सवार टीम इंडिया का तीसरा मुकाबला १२ जून को मेजबान देश यूएसए के साथ है। यह मुकाबला न्यूयॉर्क स्थित नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए बेहद खास होगा, लेकिन इस बार टीम इंडिया कुछ मजबूत बदलाव के साथ मैदान में उतर सकती है। कहा जा रहा है कि इस बार वैâप्टन रोहित शर्मा के साथ युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं। दरअसल, ब्लू टीम ने शुरुआती दोनों मुकाबलों में अब तक ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे को आजमाया है लेकिन दोनों ही मौकों पर वे बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं, वहीं पारी का आगाज करते हुए विराट कोहली भी कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए हैं। ऐसे में जायसवाल की वापसी से उन्हें भी अपना पसंदीदा तीसरा स्थान प्राप्त हो जाएगा। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यशस्वी अपने बेहतरीन पारी खेलकर खुद को मजबूत साबित कर पाएंगे या नहीं?