-खरगे ने सामने रखे आंकड़े
सामना संवाददाता / नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी पहली वैâबिनेट बैठक में तीन करोड़ नए आवास बनाने का एलान किया। अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कल इस पर पलटवार किया। उन्होंने गरीबों को आवास देने के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। खरगे ने कहा कि चुनाव में देश ने ऐसा जवाब दिया कि मोदी सरकार को दूसरों के घरों से कुर्सियां उधार लेकर अपनी सत्ता का ‘घर’ संभालना पड़ रहा है। खरगे ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा कि १७ जुलाई २०२० को प्रधानमंत्री ने देश को ‘मोदी की गारंटी’ दी थी कि २०२२ तक हर भारतीय के सिर पर छत होगी। ये ‘गारंटी’ तो खोखली निकली! अब तीन करोड़ प्रधानमंत्री आवास देने का ढिंढोरा ऐसे पीट रहे हैं, जैसे पिछली गारंटी पूरी कर ली हो! खरगे ने लिखा कि देश असलियत जानता है।
कांग्रेस के मुकाबले मोदी सरकार में कम घर बने
अपने लंबे चौड़े एक्स पोस्ट पर खरगे ने आगे लिखा कि तीन करोड़ घरों के लिए इस बार कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है। भाजपा ने पिछले १० वर्षों में कांग्रेस-यूपीए के मुकाबले पूरे १.२ करोड़ घर कम बनवाए हैं। कांग्रेस ने २००४ से २०१३ तक ४.५ करोड़ घरों का निर्माण कराया, वहीं भाजपा ने पिछले १० साल में ३.३ करोड़ घर बनवाए हैं।
खरगे ने कहा कि एक सरकारी बेसिक शहरी घर औसतन ६.५ लाख रुपए में बनता है। इसमें केंद्र सरकार केवल १.५ लाख रुपए देती है। इसमें ४० फीसदा का योगदान राज्यों और नगरपालिका का भी होता है। बाकी का करीब ६० फीसदी का बोझ जनता के सिर पर आता है। ऐसा संसदीय कमेटी ने कहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि समाचार पत्रों से पता चला है कि नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में जो ‘सांसद आदर्श ग्राम योजना’ के अतंर्गत आठ गांवों को गोद लिया था, वहां गरीबों खासकर वंचित व पिछड़े समाज के पास अब तक पक्के घर नहीं पहुंचे। अगर कुछ घर हैं तो भी उनमें पानी नहीं पहुंचा है। नल तक नहीं है।
गोद लिए गांव भी बदहाल
पीएम मोदी द्वारा गोद लिए गए पहले गांव जयापुर में कई वंचितों के पास घर और इस्तेमाल योग्य शौचालय नहीं हैं। नागेपुर में भी स्थिति ऐसी ही है। सड़कों की स्थिति ठीक नहीं है। परमपुर में पूरे गांव में नल लगे हैं, लेकिन उन नलों में पानी नहीं है। पूरे गांव में पिछले दो महीनों से पानी की आपूर्ति नहीं थी। वहां कई वंचित और यादव समाज के लोग मिट्टी के घरों में रहते हैं।
– मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस अध्यक्ष