मुख्यपृष्ठनए समाचारहीरानगर, डोडा, नौशहरा, राजौरी, रियासी, पुंछ में एक साथ आतंकियों ने खोले...

हीरानगर, डोडा, नौशहरा, राजौरी, रियासी, पुंछ में एक साथ आतंकियों ने खोले मोर्चे

-जम्मू सीमा से ताजा घुसे आतंकियों की तलाश में चप्पा-चप्पा छान रहे सुरक्षाबल

सुरेश एस डुग्गर / जम्मू

पाक परस्त आतंकियों ने इस बार जम्मू संभाग को निशाना बनाते हुए एक साथ कई स्थानों पर मोर्चे खोल सुरक्षाबलों के लिए परेशानी पैदा करने के साथ ही माहौल दहशतजदा कर दिया है। हीरानगर और डोडा में उनके हमलों का सुरक्षाबल जवाब दे ही रहे हैं, जबकि नौशहरा, पुंछ, राजौरी और रियासी में कई स्थानों पर संदिग्ध देखे जाने के उपरांत सैकड़ों सैनिकों को उनकी तलाश में मैदान में उतारा गया है। यही नहीं जम्मू सीमा के उस पार से दर्जनों आतंकियों के इस ओर चले आने की खबरों के उपरांत जम्मू सीमा के कई सेक्टरों में भी सुरक्षाबल चप्पे-चप्पे को खंगाल रहे हैं।
ऐसा पहली बार हुआ है कि आतंकियों ने जम्मू संभाग को निशाना बनाते हुए एक साथ कई जगह मोर्चे खोले और अपनी उपस्थिति दर्शाई है। हीरानगर में तो दो आतंकियों को मार गिराया गया था, पर अन्य के भाग निकलने की खबरें थीं। जबकि डोडा में सेना की चौकी पर आत्मघाती हमला करने वालों के साथ मुठभेड़ भी जारी थी।
रक्षा सूत्रों के बकौल, राजौरी, पुंछ तथा नौशहरा सेक्टरों में कुछ संदिग्धों को देखे जाने की खबरों के उपरांत कोई खतरा मोल न लेते हुए सैनिकों, खोजी कुत्तों को उनकी तलाश में लगाया गया है। हालांकि, रियासी में चार दिन पहले 10 श्रद्धालुओं को मौत के घाट उतारने वाले आतंकी फिलहाल गिरफ्त से बाहर थे।
सुरक्षाधिकारियों ने रियासी के हमलावरों में से कुछेक की पहचान होने का दावा करते हुए उनके स्केच जारी किए हैं और उन पर 20 लाख रुपयों का इनाम भी घोषित कर दिया है। याद रहे कुछ दिन पहले उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में एक वीडीजी सदस्य की हत्या करने वाले 6 पाकिस्तानी आतंकियों के भी स्केच जारी कर 10 लाख का इनाम घोषित किया गया था। फिलहाल, वे भी हाथ नहीं लगे हैं।
सबसे बड़ा तलाशी अभियान जम्मू सीमा के कई सेक्टरों में छेड़ा गया है। दरअसल, जम्मू पुलिस का कहना था कि हीरानगर में हमला करने वाले आतंकी हाल ही में सीमा पार से आए थे और उनकी संख्या दो दर्जन से अधिक हो सकती है। ऐसे में बीएसएफ ने जम्मू सीमा पर तलाशी अभियान छेड़ते हुए उन स्थानों की भी खोज आरंभ की है, जहां से संभावित घुसपैठ होने की आशंका है।

अन्य समाचार