मुख्यपृष्ठखबरेंडहेलावाला समुदाय के वडील नायक आचार्य यशोभद्र सूरीश्वरजी (डहेलवाला) का कुंवाला में...

डहेलावाला समुदाय के वडील नायक आचार्य यशोभद्र सूरीश्वरजी (डहेलवाला) का कुंवाला में कालधर्म (निधन)

-अंतिम संस्कार (पालखी) कल 11 बजे

सामना संवाददाता / कुंवाला, गुजरात

परम पूज्य आचार्य श्री सुरेंद्र सूरीश्वरजी म,.सा.के शिष्य रत्न, जिनशासन में सर्वाधिक संयमपर्याय, डहेलावाला समुदाय के वडील नायक, परम पूज्य आचार्य श्री विजय यशोभद्र सूरीश्वरजी महाराजा का कुंवाला में आज सुबह समाधिपूर्वक कालधर्म हो गया।

गुरुदेव का अंतिम संस्कार (पालखी) कल सुबह 11 बजे होगा। पालखी के चढ़ावे सुबह 9 बजे होंगे। डहेलावाला समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय अभयदेव सूरीश्वरजी म.सा.ने उनके निधन को जिनशासन व समुदाय के लिए क्षति बताया है। उनके द्वारा जिनशासन के लिए कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा। गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी म.सा.,गच्छाधिपति आचार्य श्री नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा., गच्छाधिपति आचार्य श्री कुलचंद्र सूरीश्वरजी (के सी) म.सा सहित अनेक गुरु-भगवंतों ने दुख व्यक्त किया है।

अन्य समाचार