मुख्यपृष्ठग्लैमरअदिति को लगता है डर

अदिति को लगता है डर

जब भी किसी एक्टर की फिल्म रिलीज होने वाली होती है तो यह खुशी का मौका होता है। मगर अदिति धीमन को डर लग रहा है कि पता नहीं क्या होगा। असल में विवादित फिल्म ‘हमारे बारह’ में अदिति मुख्य भूमिका में नजर आनेवाली हैं। इस फिल्म में अदिति, अन्नू कपूर की बेटी बनी हैं। इस फिल्म का पोस्टर और टीजर आने के बाद ही विवाद शुरू हो गया था। इसके बाद फिल्म से जुड़े कलाकारों को धमकियां आने लगीं। अदिति को भी रेप और जान से मारने की धमकियां दी गईं। इसके बाद अदिति का डरना स्वाभाविक था। पुलिस में मामला दर्ज हो चुका है और अदालत से भी फिल्म की रिलीज को हरी झंडी मिल चुकी है। मगर इसके बावजूद अदिति को घर से बाहर निकलने में डर लग रहा है। पता नहीं कौन सिरफिरा किधर से आकर उन पर हमला कर दे और उनकी जान ले ले। अब देखना है अदिति अपने इस डर पर कितना जल्दी काबू कर पाती हैं।

अन्य समाचार