मनमोहन सिंह
उत्तराखंड चारधाम यात्रा को शुरू हुए एक माह हो गया है। १० मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा शुरू हुई थी। इस एक महीने में श्रद्धालुओं ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अभी भी चारधाम यात्रा में ५ महीने का वक्त बचा है।
ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इस साल चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का आंकड़ा ६० लाख के पार पहुंच सकता है। चारधाम यात्रा में अभी तक १९,६१,९१२ श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। वैसे उत्तराखंड चारधाम यात्रा में जिस तेजी से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है, उसी क्रम में मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। मौजूदा रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक महीने के भीतर चारधाम में १०६ श्रद्धालु अपनी जान गवां चुके हैं, जिसमें सबसे अधिक मौतें केदारनाथ धाम में हुई हैं। केदारनाथ में ५२ मौतें हुई हैं। बद्रीनाथ धाम में २३ श्रद्धालुओं की मौत हुई है। गंगोत्री धाम में ८ श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है, वहीं यमुनोत्री धाम में मौत का कुल आंकड़ा २३ है। इन सभी मौतों की वजह हृदय संबंधित परेशानी रही है। रिपोर्ट बताती है कि हृदय गति रुकने से लोगों की जानें गई है। पिछले २४ घंटे के भीतर ६ श्रद्धालुओं की मौत हुई है, जिसमें केदारनाथ धाम में ३, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में एक-एक श्रद्धालु की मौत हुई है।
६० लाख के पार जा सकता है श्रद्धालुओं का आंकड़ा
पिछले सीजन २०२३ के एक महीने के आंकड़ों पर गौर करें तो केदारनाथ धाम में ३,१९,१९३ श्रद्धालु, बद्रीनाथ धाम में १,३९,६५६ श्रद्धालु, यमुनोत्री धाम में १,३८,५३७ श्रद्धालु और गंगोत्री धाम में १,२८,७७७ श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे। पिछले एक महीने के आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले सीजन चारधाम यात्रा की तुलना में इस सीजन करीब ढाई गुने से अधिक श्रद्धालुओं ने अभी तक दर्शन कर लिए हैं। अभी चारधाम यात्रा के समापन में पूरे ५ महीने का समय बचा हुआ है। २० जून से करीब १५ सितंबर के बीच धामों में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में मानसून सीजन के कारण कमी हो सकती है। इसके बाद भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस साल चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का आंकड़ा ६० लाख के पार जा सकता है।
२० लाख तक पहुंची श्रद्धालुओं की संख्या
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, ९ जून तक १९,६१,९१२ श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर चुके हैं। इसमें से सबसे अधिक केदारनाथ धाम में ७,६६,८१८ श्रद्धालु, बद्रीनाथ धाम में ४,८८,७७४ श्रद्धालु, यमुनोत्री धाम में ३,५६,३०५ श्रद्धालु और गंगोत्री धाम में ३,५०,०१५ श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। रोजाना करीब ५५ हजार श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा ५२,१३१ श्रद्धालु हेमकुंड साहिब भी पहुंचे हैं।