सामना संवाददाता / मुंबई
दिंडोशी विधानसभा की विभिन्न समस्याओं को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के विधायक एवं प्रतोद सुनील प्रभु ने मनपा पी उत्तर विभाग के उपायुक्त एवं सहायक आयुक्त किरण दिघावकर से मुलाकात कर दिंडोशी विधानसभा की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। इस मुलाकात में संस्कार कालेज के पास डी पी मार्ग खोलने, राणी सती मार्ग पर सड़क विस्तार में बाधित घरों को हटाने एवं उनके पुनर्वसन, क्रांति नगर, अप्पा पाड़ा में पानी आपूर्ति की कमी, क्षेत्र की साफ-सफाई आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा कर उसका समाधान खोजने की कोशिश की गई। इस अवसर पर मुंबई मनपा के पूर्व उपमहापौर सुहास वाडकर, शिवसेना के पूर्व नगरसेवक तुलसीराम शिंदे, उप विभागप्रमुख गणपत वारीसे तथा मनपा पी उत्तर विभाग के सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे ।