मुख्यपृष्ठसमाज-संस्कृतिशिवसेना ने फूंके पाकिस्तान के झंडे

शिवसेना ने फूंके पाकिस्तान के झंडे

सामना संवाददाता / मुरादाबाद

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष के यूपी, मुरादाबाद जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में आज शिवसैनिकों ने नगर के विभिन्न स्थानों पर पाकिस्तान द्वारा कराए गए आतंकी हमले का विरोध करते हुए पाकिस्तान के झंडे फूंके व केंद्र सरकार से मांग की कि सभी आतंकवादी गतिविधियों को पूर्ण रूप से खत्म कर उनको उनके घर में घुस के मारा जाए एवं भारत के राजदूत द्वारा संयुक्त राष्ट्र से पाकिस्तान की आतंकवादी गतिविधियों को देखते हुए पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट कराया जाए। आज के कार्यक्रम में वीरेंद्र अरोड़ा, कमल सिंह राव, मुदित उपाध्याय, विपिन भटनागर, अरुण ठाकुर, शिबू पांडे, राजीव राठौर, राजपाल, जितेंद्र पासी, पंकज पाल, दीपक आदि मौजूद रहे।

अन्य समाचार