मुख्यपृष्ठनए समाचारभाजपा की वॉशिंग मशीन में दाग धुल गए?.. मोदी मंत्रिमंडल में २८...

भाजपा की वॉशिंग मशीन में दाग धुल गए?.. मोदी मंत्रिमंडल में २८ मंत्री दागी!

-एडीआर की रिपोर्ट में हुआ खुलासा…१९ के खिलाफ गंभीर मामले

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

बीजेपी ऐसी वॉशिंग मशीन है, जहां कोई भी दागी जाते ही पाक-साफ हो जाता है। सबसे गंभीर आरोपों का सामना करने वालों में बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर, शिक्षा और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के विकास राज्यमंत्री सुकांत मजूमदार शामिल हैं। दोनों ने भारतीय दंड संहिता की धारा ३०७ के तहत हत्या के प्रयास से संबंधित मामलों की घोषणा की है। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले तीसरे मंत्रिमंडल की संरचना के संबंध में शुरुआती निष्कर्षों का खुलासा किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि २८ मंत्री आपराधिक मामलों में फंसे हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से १९ मंत्रियों पर हत्या के प्रयास से लेकर महिलाओं के खिलाफ अपराध और नफरत पैâलाने वाले भाषण जैसे गंभीर आरोप हैं।
पांच मंत्रियों पर हैं महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े मामले
इसके अलावा, एडीआर की जांच एक और परेशान करने वाले आंकड़े पर प्रकाश डालती है। पांच मंत्रियों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामले लंबित हैं। वे गृह राज्यमंत्री बंदी संजय कुमार, ठाकुर, मजूमदार, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस और पर्यटन राज्य मंत्री सुरेश गोपी और जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम हैं। इसके अतिरिक्त एडीआर रिपोर्ट में नफरत पैâलाने वाले भाषण से संबंधित मामलों वाले आठ मंत्रियों की पहचान की गई है। इसमें कहा गया है कि ७१ में से कुल २८ मंत्रियों ने आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

अन्य समाचार