मुख्यपृष्ठनए समाचाररेलगाड़ी है या बैलगाड़ी... मोदी का बुलेट ट्रेन केवल छलावा!

रेलगाड़ी है या बैलगाड़ी… मोदी का बुलेट ट्रेन केवल छलावा!

-वीडियो शेयर कर कांग्रेस ने बोला हमला

सामना संवाददाता / मुंबई

एक तरफ रेलवे से देश को सबसे ज्यादा टैक्स मिलता है, लेकिन दूसरी तरफ उसकी तुलना में यात्रियों की सुविधाओं में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि मोदी सरकार लोगों को बुलेट ट्रेन का सपना दिखा रही है, जो केवल छलावा ही है। हालांकि, असल में आम लोगों के सफर का साधन रेलगाड़ी बैलगाड़ी बन गई है। कांग्रेस ने एक वीडियो शेयर करते हुए इस पर जोरदार हमला बोला है।
आम आदमी की लाइफ लाइन कही जानेवाली रेलवे की मौजूदा तस्वीर बेहद गंभीर है। रेलवे की कई एक्सप्रेस ट्रेनों में मवेशियों की तरह सफर करते आम लोगों की तस्वीर देखी जा सकती है। एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में पैर रखने की जगह नहीं है। दो दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दिख रहा था कि लखनऊ से हरिद्वार जाने वाली `वंदे भारत’ एक्सप्रेस भी यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी। इसमें देखा गया कि कई यात्री बिना टिकट के ही यात्रा कर रहे थे। कांग्रेस ने रेलवे की मौजूदा स्थिति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इससे कांग्रेस ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है। इसमें कहा गया है कि मोदी ने रेलवे को बर्बाद कर दिया है।

अन्य समाचार