मुख्यपृष्ठखबरेंमामूली विवाद के चलते पत्नी मायके चली गई...चार दिन बाद पति का...

मामूली विवाद के चलते पत्नी मायके चली गई…चार दिन बाद पति का कमरे से सड़ी-गली मिली लाश

मोतीलाल चौधरी / कुशीनगर

कुशीनगर जिले के कसया थाना क्षेत्र के शिवपुर बुजुर्ग गांव में बुधवार को बंद कमरे में युवक की लाश मिली। कमरे से दुर्गंध उठने पर इसकी जानकारी आस-पास के लोगों को हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को इसकी जानकारी दी। घरवालों के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि विवाद के बाद पत्नी मायके चली गई थी और पति अकेले कमरे में रहता था।
मिली जानकारी के अनुसार, शिवपुर बुजुर्ग के रहने वाले धर्मेंद्र चौहान (35) पत्नी व बच्चों के साथ माता-पिता से अलग रहते थे। एक सप्ताह पहले धर्मेंद्र और उनकी पत्नी में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई थी। विवाद की सूचना पर ससुराल वाले पहुंचे और पत्नी को लेकर चले गए। दो दिन से धर्मेंद्र कमरे से बाहर नहीं निकला था। कमरे से दुर्गंध आने पर परिजनों और आस-पास के लोगों ने शोर मचाया तो गांव वालों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो फर्श पर धर्मेद्र का शव पड़ा था। शव का अधिकांश हिस्सा सड़ गया था। लोग तीन से चार दिन पुराना शव होने का अंदाजा लगा रहे थे। धर्मेंद्र मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। धर्मेंद्र के तीन पुत्र आठ वर्षीय अंकित, छह वर्षीय दिवाकर और दो वर्षीय डोमिन हैं। धर्मेंद्र के पिता-माता उसके दूसरे भाई के साथ रहते हैं। इंस्पेक्टर गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि घर में जमीन पर धर्मेंद्र का शव पड़ा था। देखने से लगा रहा था कि तीन से चार दिन पुराना शव है। चेहरे पर छाले पड़ गए थे। शरीर में कहीं चोट के निशान नहीं दिखे। पत्नी से विवाद के बाद वह अकेले रहता था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अन्य समाचार