मुख्यपृष्ठग्लैमरबुमराह बोले बूम-बूम

बुमराह बोले बूम-बूम

न्यूयॉर्क में खेले गए भारत-पाकिस्तान मैच में बूम-बूम बुमराह ने जीत की ओर बढ़ रही पाकिस्तानी टीम की अपने अकेले दम पर धुर्रियां बिखेर दीं। अब अपने-अपने अंदाज में हर कोई बुमराह की शान में कसीदे पढ़ रहा है, तो भला रितेश देशमुख पीछे क्यों रहें? रितेश ने ‘एक्स’ पर एक पुराने शिल्प की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि दसवीं शताब्दी में एक शिल्पकार ने बुमराह की कृति उकेरी। बुमराह जिस अंदाज में गेंदबाजी करते हैं, शिल्प में उसी अंदाज में गेंदबाजी करता कोई शख्स नजर आ रहा है। उसके नीचे देशमुख ने व्हॉट्सएप यूनिवर्सिटी लिखकर मामले की गंभीरता को भले ही कम कर दिया हो, पर अब लोग इसके खूब मजे ले रहे हैं और कह रहे हैं कि देखो क्रिकेट की खोज तो भारत में ही हुई और वह भी दसवीं शताब्दी में। अब देखना है कि बुमराह के बाद रितेश देशमुख और किस क्रिकेटर का इतिहास ढूंढ़ते हैं।

अन्य समाचार