मुख्यपृष्ठनए समाचारफर्जी हस्ताक्षर कर बांट दिए स्टॉल्स... अभियंता हुआ निलंबित

फर्जी हस्ताक्षर कर बांट दिए स्टॉल्स… अभियंता हुआ निलंबित

सामना संवाददाता / भायंदर 

मीरा-भायंदर मनपा के विवादित कनिष्ठ अभियंता शैलेश शिंदे को निलंबित कर दिया गया है। शिंदे पर आरोप है कि उन्होंने पैसे लेकर १४ स्टॉलों के लाइसेंस जारी किए थे। यही नहीं इसके लिए शहर अभियंता के फर्जी हस्ताक्षर भी किए थे। बता दें कि शैलेश शिंदे इसके पहले भी उस समय सुखियों में आए थे, जब उन्हें एक अन्य मामले में निलंबित किया गया था। शिंदे का अच्छा सर्विस रिकॉर्ड नहीं होने के बावजूद मनपा के अहम विभाग की जिम्मेदारी उन्हें कैसे दी गई, फिलहाल यह जांच का विषय है। स्टॉल घोटाले की जांच की मांग समाज सेविका भावना तिवाड़ी और पीड़ित किरण कोलेकर ने आयुक्त संजय काटकर से की थी। प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए गए। घोटाले के आरोपी शैलेश शिंदे ने स्टॉल के लाइसेंस देने के बदले नकद और यूपीआई के माध्यम से पैसे लिए थे। साथ ही स्टॉल के लाइसेंस जारी करते वक्त परवाना एवं अन्य विभागों को न तो सूचित किया गया था और न ही मंजूरी ली गई थी। दिव्यांगों और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मनपा ने हाल ही में लॉटरी के माध्यम से स्टाल आवंटित किए थे, लेकिन फर्जी तरीके से बांटे गए इन स्टॉलों ने मनपा की कार्यप्रणाली की पोल खोल कर रख दी है।

अन्य समाचार