मुख्यपृष्ठनए समाचार‘नीट' घोटाले पर मोदी मौन क्यों हैं? ... कांग्रेस हुई आक्रामक और...

‘नीट’ घोटाले पर मोदी मौन क्यों हैं? … कांग्रेस हुई आक्रामक और सीबीआई जांच की मांग की

सामना संवाददाता / मुंबई

नीट २०२४ परीक्षा परिणाम में बड़ा घोटाला हुआ है। आखिरकार इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है। ग्रेस मार्क्स पाने वाले १,५६३ छात्रों को दोबारा परीक्षा देनी होगी। इस परीक्षा घोटाले से देशभर के छात्रों में गुस्सा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे को उठाया है। अब कांग्रेस ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नीट परीक्षा घोटाले के पीछे की वजह बताई है। सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में कांग्रेस आक्रामक हो गई है और उसने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पर पलटवार किया है। कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने प्रेस कॉन्प्रâेंस कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कोई जांच नहीं हुई और नतीजा बता दिया गया। जब आप सरकारी अधिकारियों से पूछेंगे तो जवाब मिलेगा कि सब ठीक है। आप इस निर्णय पर कैसे पहुंचे? यह जानना छात्रों और उनके अभिभावकों का अधिकार है। प्रधानमंत्री चुप हैं और शिक्षा मंत्री कह रहे हैं कि कुछ नहीं हुआ। लोकसभा चुनाव में जनता द्वारा नकार दिए जाने के बाद भी उनका अहंकार बरकरार है। गौरव गोगोई ने कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। शिक्षा मंत्री, प्रधानमंत्री चुप हैं। जिस एनटीए की देखरेख में पेपर लीक हुआ, उसे जांच करने का निर्देश दिया गया है। हम निष्पक्ष जांच चाहते हैं। कोचिंग कक्षाओं का गठजोड़ मध्यम वर्गीय परिवारों के जीवन को अस्थिर कर रहा है। गोगोई ने आरोप लगाया कि इस घोटाले में एनटीए का एक अधिकारी जरूर शामिल है। प्रधानमंत्री मोदी परीक्षा पर चर्चा कर रहे थे। वह परीक्षा का मार्गदर्शन कर रहे थे। अब जो कांड हुआ है उस पर चर्चा क्यों नहीं कर रहे हैं? गौरव गोगोई ने कहा कि कांग्रेस की मांग है कि इस मामले की सीबीआई जांच कराई जाए। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच कराई जानी चाहिए। हमने इस मामले की रिकॉर्डिंग सुनी है। इसमें लाखों रुपए की मांग की गई है। यह परीक्षा भविष्य के डॉक्टरों को तैयार करती है। कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि बिना कुछ किए उन्हें तैयार किया जा रहा है।

अन्य समाचार