रक्तदान दिवस

रक्तदान, बड़ा विधान, डाल दे मुर्दों में जान
बचाता जीवन व प्राण, मानवता है देश प्राण
सबको तू अपना ही जान, करते रहो बस रक्तदान
यह धैर्य साहस का प्रमाण, रक्त शुद्धि है यह रक्तदान
शुद्ध मस्तिष्क है करता रक्तदान, इससे निकलता कष्ट निदान
कोई जाति न धर्म इसके समान, जरूरत पर कर दो रक्तदान
रक्तदाता है विधाता, ले बचा मरतों की जान
महादान यह जीवनदान, यह सदा रखना है ध्यान
हे रक्तदाता तुम देवता तुम से है अभिमान
प्रेरणा, सद्भावना तुम, तू ही गौरव गान
इस दिवस पर है समर्पित फिर से रक्तदान
तुम ही जीवन, तुम ही आशा तुम हो जीवनदान!
-आचार्य संजय सिंह “चंदन”

अन्य समाचार