मुख्यपृष्ठखेलगेंदबाजी ने मचाया `गदर'

गेंदबाजी ने मचाया `गदर’

क्या आपने कभी किसी खिलाड़ी को गेंदबाजी से आग लगाते देखा है? नहीं ना…! लेकिन अफगानिस्तान टीम के सभी गेंदबाजों ने अपनी धुआंधार गेंदबाजी से विपक्षी टीम को घुटने टेकने पर मजबूर किया है। उनमें भी फजलहक फारूकी की गेंदबाजी के तो क्या कहने! वैसे बता दें कि अफगानिस्तान के लिए टी-२० वर्ल्डकप २०२४ अब तक का बेस्ट टूर्नामेंट रहा है। इस टीम ने शानदार प्रदर्शन के दम पर पहली बार सुपर-८ में क्वालिफाई कर लिया है। राशिद खान की कप्तानी में टीम के गेंदबाजों ने आग लगा रखी है। वेस्टइंडीज में अफगानिस्तान की टीम ने तीन मैच खेले हैं और तीनों ही मुकाबलों में उसके गेंदबाजों ने विपक्षी टीम को १०० के नीचे ढेर कर दिया। अफगानिस्तान के इस शानदार प्रदर्शन में सबसे बड़ा हाथ तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी का रहा, जिन्होंने उन्होंने इस टूर्नामेंट में नई गेंद के साथ पावरप्ले में गदर मचाया हुआ है। फारूकी अभी तक ३ मैचों में कुल १२ विकेट ले चुके हैं। फारूकी के इस अलग और अनोखे अंदाज ने बल्लेबाजों पर कहर बरपा रखा है। फारूकी ने कल पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ फारूकी ने पावरप्ले के तीसरे ओवर में लगातार दो विकेट उड़ा दिए। इसके साथ ही पावरप्ले में उनके कुल ९ विकेट हो गए हैं और वो टी-२० वर्ल्ड कप के एक एडिशन में इस दौरान सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।

अन्य समाचार