मुख्यपृष्ठखेलबारिश में धुल न जाए आज का खेल!

बारिश में धुल न जाए आज का खेल!

टी-२० वर्ल्डकप २०२४ में भारतीय क्रिकेट टीम को रोहित शर्मा की कप्तानी में अपना आखिरी ग्रुप मुकाबला फ्लोरिडा के लाउडरहिल में आज यानी शनिवार १५ जून को खेलना है। फ्लोरिडा में इस वक्त हालात बेहद खराब हैं और भारी बारिश और तूफान की वजह से शहर का बुरा हाल है साथ ही वहां पर इमरजेंसी की घोषणा की जा चुकी है। फ्लोरिडा में बारिश लगातार हो रही है और संभावना जताई जा रही है कि आज भी स्थिति कुछ ऐसी ही बनी रह सकती है। ऐसी परिस्थिति में हो सकता है कि भारत और कनाडा के बीच होने वाले मैच को रद्द कर दिया जाए। वैसे टीम इंडिया ने अपने पहले तीन ग्रुप मुकाबले जीत लिए हैं और यह टीम सुपर ८ में पहुंच चुकी है। अगर चौथा मैच नहीं होता और रद्द कर दिया जाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिल जाएंगे और भारत कुल ९ अंकों के साथ सुपर ८ में पहुंचेगा। एसीसीयू वेदर के मुताबिक, शनिवार को ११ बजे बारिश की संभावना ५१ फीसदी है तो वहीं पूरे दिन बारिश की संभावना ५० फीसदी जताई गई है। ऐसे में अगर ये भविष्यवाणी सच होती है तो फिर बारिश होने की कंडीशन में मैच को रद्द किया जा सकता है। भारत ने अपने पहले तीन मैचों में आयरलैंड, पाकिस्तान और यूएसए को हराया है और अगर चौथा मैच होता है तो टीम इंडिया इस मैच में कुछ प्रयोग कर सकती है। भारत के पास इस मैच में अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का अच्छा मौका होगा।

अन्य समाचार