मुख्यपृष्ठनए समाचारदेश में आतंक की आहट!..कश्मीर में १७ साल बाद लिक्विड आईईडी की...

देश में आतंक की आहट!..कश्मीर में १७ साल बाद लिक्विड आईईडी की वापसी…अलर्ट मोड पर सुरक्षा एजेंसियां

सामना संवाददाता / जम्मू-कश्मीर

हिंदुस्थान में एक बार फिर आतंकवाद दस्तक दे रहा है। जम्मू-कश्मीर में पिछले चार दिनों में हुए चार बड़े आतंकी हमलों ने एक बार फिर से केंद्र सरकार की सुरक्षा की पोल खोलकर रख दी है। पाकिस्तान से लगातार घुसपैठ करनेवाले आतंकियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। दरसल, जम्मू-कश्मीर में हो रहे आतंकी हमलों में लिक्विड विस्फोटक ने १७ साल बाद फिर से वापसी कर ली है। इस वजह से देश में बड़े आतंक की आहट शुरु हो गई है। हाल ही में एक अधिकारी ने यह जानकारी दी कि पुलिस ने एक आतंकवादी ठिकाने पर छापेमारी में लिक्विड आईईडी बरामद किया है। इसे देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा है।
अधिकारियों ने कहा कि खुफिया जानकारी मिली है कि पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह अब लिक्विड विस्फोटकों का इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरवरी, २०२२ में जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास पाकिस्तानी ड्रोन से फेंके हथियार और गोला-बारूद बरामद किए थे। बरामद किए गए विस्फोटकों में सफेद लिक्विड की तीन बोतलें भी शामिल थीं। इन लिक्विड को एक लीटर की बोतलों में पैक किया गया था। अधिकारियों ने बताया कि फोरेंसिक जांच से पता चला है कि यह ट्राइनाइट्रो टॉलुईन (टीएनटी) या नाइट्रोग्लिसरीन हो सकती है, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर डायनामाइट में किया जाता है, लेकिन इस संबंध में अभी अंतिम रिपोर्ट नहीं आई है। अधिकारियों ने इस आशंका से इनकार नहीं किया कि इस तरह के विस्फोटक कश्मीर घाटी में पहुंचा दिए गए होंगे।
आतंकियों के निशाने पर `राम’!
यूपी के अयोध्या में बने राम मंदिर को उड़ाने की धमकी एक बार फिर से आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद ने दी है। इस बाबत एक ऑडियो भी वायरल हुआ है, जिसके बाद योगी सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें कि राम मंदिर हमेशा से ही आतंकियों के निशाने पर रहा है। इसे उड़ाने की धमकी पहले भी आतंकी संगठनों द्वारा दी जा चुकी है। धमकी मिलने के बाद अलर्ट के साथ ही सुरक्षा एजेंसियां ऑडियो की जांच कर रही हैं। साथ ही राम नगरी में तैनात सुरक्षा बलों को सतर्क कर दिया गया है।

अन्य समाचार