मुख्यपृष्ठनए समाचारखड़गे की खरी-खरी... मोदी के पास बहुमत नहीं... सरकार कभी भी गिर...

खड़गे की खरी-खरी… मोदी के पास बहुमत नहीं… सरकार कभी भी गिर सकती है!

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

लोकसभा चुनाव २०२४ के नतीजे आने के बाद जोड़-तोड़ करके `बैसाखी’ वाली सरकार तो बन गई है लेकिन अभी भी राजनीतिक विश्लेषकों द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं कि यह सरकार ज्यादा दिनों तक टिकी नहीं रह सकती। शुक्रवार को एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने इसे दोहराया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, `एनडीए सरकार गलती से बनी है। मोदी जी के पास जनादेश नहीं है। यह अल्पमत की सरकार है। यह सरकार कभी भी गिर सकती है। हम चाहेंगे कि यह चलती रहे और देश का भला हो। हम सब मिलकर देश को मजबूत करें, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री की आदत है कि जो अच्छा चल रहा है, उसे चलने नहीं देते। फिर भी हम देश को मजबूत बनाने में सहयोग करेंगे।’
बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे और गौरव गोगोई ने सरकार गिरने की बात कही है। लोकसभा चुनाव २०२४ के नतीजों में बीजेपी को २४० सीटें, टीडीपी को १६ सीटें और जेडीयू को १२ सीटें मिलीं। इसके साथ ही एनडीए में अन्य दल भी शामिल हैं और इस तरह मिलाकर एनडीए को २९२ सीटों के साथ बहुमत मिला है, वहीं कांग्रेस के अलावा अन्य विपक्षी दल दावा कर रहे हैं कि टीडीपी और जेडीयू के हाथ खींचने पर सरकार के पास बहुमत नहीं बचेगा।

अन्य समाचार