मुख्यपृष्ठनए समाचारसायबर सुरक्षा की उड़ी धज्जियां!.. ३ साल में ४७ फीसदी भारतीयों के...

सायबर सुरक्षा की उड़ी धज्जियां!.. ३ साल में ४७ फीसदी भारतीयों के साथ हुई वित्तीय धोखाधड़ी

सामना संवाददाता / नई दिल्ली

मोदी सरकार द्वारा डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने की बात की जाती है, लेकिन सायबर सुरक्षा के नाम पर कुछ नहीं किया जा रहा है। एक सर्वे में बताया गया है कि ३ सालों में ४३ प्रतिशत भारतीयों के साथ वित्तीय धोखाधड़ी की गई है, जबकि ३६ प्रतिशत ने कहा कि उनके साथ यूपीआई से लेन-देन के दौरान धोखाधड़ी हुई है। सर्वे रिपोर्ट में कहा गया कि इनमें यूपीआई और क्रेडिट कार्ड से जुड़ी वित्तीय धोखाधड़ी सबसे आम हैं। सर्वे में ३०२ जिलों के २३,००० लोगों के बीच किए गए सर्वे में कहा गया है कि आधे से अधिक लोगों को घरेलू या अंतरराष्ट्रीय व्यापारियों/वेबसाइटों द्वारा उनके क्रेडिट कार्ड पर अनधिकृत शुल्क लगाए जाने का भी सामना करना पड़ा। भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष २०२३-२४ में धोखाधड़ी के मामले १६६ प्रतिशत की वृद्धि के साथ ३६,००० से अधिक रहे हैं।

अन्य समाचार