मुख्यपृष्ठनए समाचारपार्टी लोकतंत्र से चलती है, परिवार से नहीं

पार्टी लोकतंत्र से चलती है, परिवार से नहीं

-अजीत पवार पर भुजबल का कटाक्ष… सुनेत्रा को अप्रत्यक्ष रूप से अनुभवहीन बताया

सामना संवाददाता / मुंबई

कोई भी पार्टी कार्यकर्ताओं और लोकतंत्र से चलती है। राजनीतिक पार्टी किसी के घर परिवार से नहीं चलती, ऐसी जोरदार टिप्पणी राज्य सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत पवार) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने की। राज्यसभा का टिकट कटने के बाद भुजबल अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को टिकट देने के मौजूदा घटनाक्रम पर बोल रहे थे। बता दें कि अजीत पवार ने लोकसभा चुनाव हारनेवाली उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार को राज्यसभा में मौका दिया, जबकि छगन भुजबल राज्यसभा जाने के लिए उत्सुक थे, लेकिन सुनेत्रा पवार को मौका मिलते ही उनका पत्ता कट गया। दिलचस्प बात यह है कि लोकसभा में हार के बाद महज १० दिनों में सुनेत्रा पवार का नाम राज्यसभा के लिए मनोनीत किया गया है। एनसीपी (अजीत पवार) में कई लोग राज्यसभा के लिए उत्सुक थे। खासकर, भुजबल राज्यसभा में काम करना चाहते थे। पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक होने के कारण उनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही थी, लेकिन अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा को पार्टी ने मौका दिया, जिसे लेकर कई लोग नाराज हो गए हैं। इस पर टिप्पणी करते हुए भुजबल ने कहा कि राजनीति में ऐसा ही चलता है। कितने दिन और देखते रहना पड़ेगा। जनता भी सब देख रही है। कोई भी पार्टी लोकतंत्र से चलती है।

अन्य समाचार