मुख्यपृष्ठनए समाचारकामगारों के बच्चों को स्विमिंग पूल का इंतजार!

कामगारों के बच्चों को स्विमिंग पूल का इंतजार!

-कामगार मैदान में बना पूल चार वर्षों से है बंद..मरम्मत का काम अभी भी नहीं हो पाया है पूरा

संदीप पांडेय / मुंबई

मुंबई के परेल-पश्चिम में कामगार मैदान में बना स्विमिंग पूल मरम्मत के नाम पर पिछले चार सालों से बंद है। बंद होने के कारण यहां रहनेवाले लोगों को इस स्विमिंग पूल का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बता दें कि इस स्विमिंग पूल को ‘महाराष्ट्र कामगार कल्याण मंडल’ द्वारा संचालित किया जाता है। कामगार बाहुल्य इस इलाके में कामगारों के बच्चों और मध्यम वर्ग परिवार के लोगों के लिए सस्ते में स्विमिंग पूल की सुविधा उपलब्ध कराने के नाम पर इसका निर्माण किया गया था।
दादर के स्विमिंग पूल की फीस है अधिक
कामगार मैदान में विभिन्न प्रकार के खेल-कूद के कार्यक्रम होते रहते हैं और यहां पर टेबल टेनिस से लेकर जिम तक की सुविधा सब कुछ कम कीमत पर उपलब्ध है, लेकिन स्विमिंग की सुविधा से लोग वंचित हैं। मुंबई के दादर इलाके में महात्मा गांधी स्विमिंग पूल चलाया जाता है, जिसकी फीस बहुत ज्यादा है और जो कामगार वर्ग के लिए बहुत महंगा साबित होता है। एक ही स्विमिंग पूल होने के कारण वहां पर प्रवेश के लिए भी हमेशा प्रतीक्षा में रहना पड़ता है।
सिर्फ दिया जाता है आश्वासन 
कामगार मैदान में स्थित स्विमिंग पूल बहुत पुराना है और यहां पर कामगार के बच्चों के लिए बहुत ही कम कीमत में स्विमिंग पूल की सुविधा उपलब्ध थी, लेकिन कोविड महामारी के बाद अभी तक इसकी मरम्मत का काम पूरा नहीं हो पाया है। ‘महाराष्ट्र कामगार कल्याण मंडल’ का कोई भी जवाबदार अधिकारी यह बताने में असमर्थ है कि यह स्विमिंग पूल कब चालू होगा? सुरक्षा रक्षक से पूछने पर वह छह महीने में चालू होने का आश्वासन देता है, लेकिन वह छह महीने कब खत्म होंगे, इसकी जानकारी वह नहीं देता है।

अन्य समाचार